जय हो जय हो तुम्हारी जी बजरंग बली, लेके शिव रूप आना गजब हो गया लिरिक्स
जय हो जय हो तुम्हारी जी बजरंग बली लेके शिव रूप आना गजब हो गया, यह श्री लखबीर सिंह लक्खा जी का बहुत ही लोकप्रिय हनुमान जी का भजन हैं। आज की पोस्ट में हम इस सुंदर मनभावन भजन का लिरिक्स व वीडियो का आनंद लेंगे।
1. जय हो जय हो तुम्हारी जी बजरंग बली लिरिक्स व वीडियो
( जय हो जय हो तुम्हारी जी बजरंग बली – वीडियो )
जय हो जय हो तुम्हारी जी बजरंग बली
लेके शिव रूप आना गजब हो गया
त्रेतायुग में थे तुम आये द्वापर में भी
तेरा कलयुग में आना गजब गो गया
बचपन की कहानी निराली बड़ी
जब लगी भूख हनुमत मचलने लगे
फल समझ कर उड़े आप आकाश में
तेरा सूरज को खाना गजब हो गया
कूदे लंका में जब मच गयी खलबली
मारे चुनचुन कर असुरो को बजरंगबली
मारडाले अच्छो को पटककर वही
तेरा लंका जलाना गजब हो गया
आके शक्ति लगी जो लखनलाल को
राम जी देख रोये लखनलाल को
लेके संजीवन बूटी पवन वेग से
पूरा पर्वत उठाना गजब हो गया
जब विभीषण संग बैठे थे श्री राम जी
और चरनो में हाजिर थे हनुमान जी
सुन के ताना विभीषण का अंजनी के लाल
फाड़ सीना दिखाना गजब हो गया
जय हो जय हो तुम्हारी जी बजरंग बली
लेके शिव रूप आना गजब हो गया
त्रेतायुग में थे तुम आये द्वापर में भी
तेरा कलयुग में आना गजब गो गया