सुबह सुबह ले शिव का नाम: श्री शिव जी का सबसे लोकप्रिय भजन
सुबह सुबह ले शिव का नाम, कर ले बन्दे ये शुभ काम, यह श्री शिव जी का बड़ी ही लोकप्रिय भजन है। इस भजन में सुबह श्री शिव जी का भजन करने के लिए कहा गया है तथा साथ ही सुबह के वक्त श्री शिव जी के भजन करने के महत्व व उसके लाभ को भी इस भजन में बताया गया है। आइए आज के इस पोस्ट में हमे क्या क्या जानने को मिलेगा उसे क्रमवार जानते हैं :-
1. सुबह सुबह ले शिव का नाम लिरिक्स
2. सुबह सुबह ले शिव का नाम वीडियो
3. सुबह सुबह ले शिव का नाम रिंगटोन
4. सुबह सुबह ले शिव का नाम MP3 Song
1. सुबह सुबह ले शिव का नाम लिरिक्स
सुबह सुबह ले शिव का नाम, कर ले बन्दे ये शुभ काम
सुबह सुबह ले शिव का नाम, कर ले बन्दे ये शुभ काम
सुबह सुबह ले शिव का नाम, शिव आयेंगे तेरे काम
सुबह सुबह ले शिव का नाम, कर ले बन्दे ये शुभ काम
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय ।।
खुद को राख लपेटे फिरते, औरों को देते धन धाम
खुद को राख लपेटे फिरते, औरों को देते धन धाम
देवो के हित विष पी डाला, नील कंठ को कोटि प्रणाम, नील कंठ को कोटि प्रणाम
सुबह सुबह ले शिव का नाम, शिव आयेंगे तेरे काम
सुबह सुबह ले शिव का नाम, कर ले बन्दे ये शुभ काम
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय ।।
शिव के चरणों में मिलते हैं सारी तीरथ चारो धाम
शिव के चरणों में मिलते हैं सारी तीरथ चारो धाम
करनी का सुख तेरे हाथों, शिव के हाथों में परिणाम, शिव के हाथों में परिणाम
सुबह सुबह ले शिव का नाम, शिव आयेंगे तेरे काम ॥
सुबह सुबह ले शिव का नाम, कर ले बन्दे ये शुभ काम
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय ।।
शिव के रहते कैसी चिंता, साथ रहे प्रभु आठों याम
शिव के रहते कैसी चिंता, साथ रहे प्रभु आठों याम
शिव को भजले सुख पायेगा, मन को आएगा आराम, मन को आएगा आराम
सुबह सुबह ले शिव का नाम, शिव आयेंगे तेरे काम ॥
सुबह सुबह ले शिव का नाम, कर ले बन्दे ये शुभ काम
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय ।।
2. सुबह सुबह ले शिव का नाम – वीडियो
आइए मित्रों सुबह सुबह ले शिव का नाम कर ले बन्दे ये शुभ काम , इस भजन का आनंद अब वीडियो के माध्यम से लेते हैं। इस सुंदर भजन का आनंद वीडियो के माध्यम से लेने के लिए नीचे क्लिक कीजिए :-
( सुबह सुबह ले शिव का नाम – वीडियो )
3. सुबह सुबह ले शिव का नाम MP3 रिंगटोन डाउनलोड
आइए मित्रों अब इस सुंदर भजन को अपना रिंगटोन बनाते हैं। इस भजन का MP3 रिंगटोन डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक कीजिए :-
डाउनलोड – सुबह सुबह ले शिव का नाम रिंगटोन – Click Here
4. सुबह सुबह ले शिव का नाम MP3 Song
सुबह सुबह ले शिव का नाम कर ले बन्दे ये शुभ काम आइए मित्रो अब इस भजन का आनंद MP3 Song के माध्यम से लेते हैं। इस सुंदर भजन का MP3 Song सुनने के लिए नीचे क्लिक कीजिए :-
Listen – सुबह सुबह ले शिव का नाम MP3 Song – Click Here
नीचे श्री शिव जी की कुछ लोकप्रिय भजनों का लिस्ट दिये हैं। नीचे उन भजनों पर क्लिक करके उसे भी अवश्य ही पढ़ें :-
2. मन मेरा मंदिर शिव मेरी पूजा
3. ऐसा डमरू बजाया भोलेनाथ ने लिरिक्स
5. मैं तो शिव की पुजारन बनूँगी
6. कभी शिवजी के मंदिर गया ही नहीं
7. मिलता है सच्चा सुख केवल शिवजी तुम्हारे चरणों में
8. हे शंभू बाबा मेरे भोलेनाथ: लिरिक्स, रिंगटोन, वीडियो
9. ऐसी सुबह ना आए, आए ना ऐसी शाम
11. शंकर मेरा प्यारा – श्री शिव जी का सबसे प्यारा भजन
13. चलो शिवशंकर के मंदिर में भक्तों