Hanuman Bhajan Lyrics: बजरंग बाला

श्री हनुमान जी के भजनों में आज हम बजरंग बाला इस भजन का लिरिक्स जानेंगे। बजरंग बाला पर हम आपको यहां 3 भजन बतायेंगे। ये तीनों भजन अलग अलग तर्ज पर आधारित है।

1. बजरंग बाला मां अंजनी का लाला

फ़िल्मी तर्ज – मिलो न तुम तो हम

लाल देह और लाल है चोला

मुखड़ा भोला भाला

ऐसे बजरंग बाला हो…

मां अंजनी का लाला।

शीश मुकुट है गदा हाथ में,

और गले में माला,

ऐसे बजरंग बाला….

मां अंजनी का लाला।

बजरंगबली के डर से

भूत प्रेत सब भाग जाते हैं,

इनकी कृपा हो जाये

सोये भाग फिर से जाग जाते है,

दूर करे सारा अँधियारा ,

लाये नया सवेरा

ऐसे बजरंग बाला..

करके छलावा रावन

ले गया था सीताजी को साथ रे

ला के खबरिया हनुमंत

बने रामजी के प्यारे दास रे

सोच समझ कर लंकापुरी को

तहस नहस कर डाला

ऐसे बजरंग बाला..

जब जब भी संकट में थे

परम कृपालु श्री रामजी

उसी राम नाम सहारे

हनुमान सवारे सारे काम जी

भक्त और भगवान का देखो

बंधन खूब निराला

ऐसे बजरंग बाला..

 

2. बजरंग बाला जय हो अंजनी के लाला रे

तर्ज – कौन दिशा में लेके चला रे

बजरंग बाला जय हो अंजनी के लाला रे

बजरंग बाला जय हो अंजनी के लाला रे

जपूँ नाम तिहारो, मोहें लागे अति प्यारो,

बाबा दर्शन दे ….

दर्शन दे, बजरंग बाला जय हो…..

ओ शंकर सुवन केसरी नन्दन

पवनपुत्र बलवान रे

पवनपुत्र बलवान रे

ओ राम लखन के काज सवांरे

अंजनीपुत्र महान रे

अंजनीपुत्र महान रे

तीन लोक में महीमा तेरी

तीन लोक में महीमा तेरी

गावे सब संसार रे

बजरंग बाला जय हो अंजनी के लाला रे।

शक्ति लगी जब लक्ष्मण को तब

विपदा में थे राम हो

विपदा में थे राम हो

लायें संजीवन लखनजी आये

रघुवर तब हरषाये हो

रघुवर तब हरषाये हो

रघुपति की तब तुम्हरी बडाई

रघुपति की तब तुम्हरी बडाई

मान्यों भरत सम भाई रे

बजरंगबाला जय हो अंजनी के लाला रे।

रावण मार राम घर आये

राजतिलक रघुवर को कराये

राजतिलक रघुवर को कराये

चीर के छाती भरी सभा में

सीयाराम की छवि दीखलावे

सीयाराम की छवि दीखलावे

सुर नर मुनिजन करत आरती

सुर नर मुनिजन करत आरती

कमलदीप जष गाये रे

बजरंगबाला जय हो अंजनी के लाला रे।

बजरंगबाला जय हो अंजनी के लाला रे

बजरंगबाला जय हो अंजनी के लाला रे

जपूँ नाम तिहारो, मोहें लागे अति प्यारो,

बाबा दर्शन दे ….

दर्शन दे,

बजरंगबाला जय हो अंजनी के लाला रे।

3. अंजनी का लाला ओ बजरंग बाला कोई ना तुमसा बलि

( अंजनी का लाला ओ बजरंग बाला – विडियो )

श्री हनुमान भजन हिंदी – लखबीर सिंह लक्खा

अंजनी का लाला ओ बजरंग बाला

कोई ना तुमसा बलि

सुमिरन करे जो

ध्यान धरे जो

करता तू उसकी भली

है सालासर में

धाम तुम्हारा

भक्तो का प्यारा तू

राम दुलारा

शीश झुकाता संसार सारा

अंजनी का लाला

बज रहा जगत में

डंका तेरे नाम का

जानते सब तुझे

सेवक श्री राम का

भक्ति में शक्ति की

तुम ही तो पहचान हो

भक्तो में भक्त तुम

बांके हनुमान हो

विघ्न हरण हो

मंगल के दाता

सुमिर सुमिर

नर भव तर जाता

अंजनी का लाला

ओ बजरंग बाला

कोई ना तुमसा बली

सुमिरन करे जो

ध्यान धरे जो

करता तू उसकी भली

कपट से जब रावण

हर ले गया जानकी

फूंक दी सोने की लंका

बेईमान की

है लखन मूर्छित

और बन गई जान की

तुमने ही रक्षा की

तब राम की आन की

लाये संजीवन तुम हनुमाना

संकट मोचन सब जग जाना

अंजनी का लाला

ओ बजरँग बाला

कोई ना तुमसा बली

सुमिरन करे जो

ध्यान धरे जो

अंजनी का लाला

ओ बजरँग बाला ।

दोस्तों आज के लेख में हमने श्री हनुमान जी की भजन बजरंग बाला इस भजन का लिरिक्स जाना। आप अपनी राय या सुझाव हमें कामेंट बाक्स में बता सकते हैं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *