Bhakti ke Rang me | भक्ति के रंग में रंगे हनुमान नज़र आये | हनुमान भजन
भक्ति के रंग में रंगे हनुमान नज़र आये, यह श्री हनुमान जी का बहुत ही प्यारा भजन है। आज के पोस्ट में इस सुंदर मनभावन भजन का लिरिक्स व वीडियो का आनंद लेंगे।
1. भक्ति के रंग में रंगे, हनुमान नज़र आये लिरिक्स व वीडियो
( भक्ति के रंग में रंगे, हनुमान नज़र आये – वीडियो )
तर्ज – आये हो मेरी जिंदगी में तुम बहार बनके
भक्ति के रंग में रंगे, हनुमान नज़र आये
चीर दिया सीना… सियाराम नजर आए
भक्ति के रंग में रंगे, हनुमान नज़र आये
रावण के बोल तीखे, हनुमत को नही भाए
चीर दिया सीना… सियाराम नजर आए
भक्ति के रंग में रंगे, हनुमान नज़र आये
सुग्रीव के संग वन में, हनुमान जी मिले थे
यारी के फूल मन मे, यही से ही खिले थे
बने पक्के यार दोनों… दुनिया मे अमर पाए
चीर दिया सीना… सियाराम नजर आए
भक्ति के रंग में रंगे, हनुमान नज़र आये
रावण के वश से सींता,हनुमान छुड़ा लाये
लक्ष्मण को लगी शक्ति.श्री राम जी घबराए
वो पहाड़ उठा लाये भक्त वीर कहलाये
चीर दिया सीना… सियाराम नजर आए
भक्ति के रंग में रंगे, हनुमान नज़र आये