मेरा भोला है भंडारी करे नंदी की सवारी – लिरिक्स रिंगटोन वीडियो व MP3 Song
मेरा भोला है भंडारी करे नंदी की सवारी यह श्री शिव जी का बहुत ही लोकप्रिय भजन है। इस भजन को हंसराज रघुवंशी और सुरेश वर्मा जीने गाए हैं। आइए इस भजन का लिरिक्स जानने से पहले आज के इस पोस्ट में हमें क्या-क्या जानने को मिलेगा उसे क्रमवार जानते हैं :-
1. मेरा भोला है भंडारी करे नंदी की सवारी लिरिक्स
2. मेरा भोला है भंडारी करे नंदी की सवारी वीडियो
3. मेरा भोला है भंडारी रिंगटोन
4. मेरा भोला है भंडारी MP3 Song
1. मेरा भोला है भंडारी करे नंदी की सवारी लिरिक्स
मेरा भोला है भंडारी,
करे नंदी कि सवारी।
मेरा भोला है भण्डारी,
करे नंदी कि सवारी।
सबना दा रखवाला ओ शिवजी,
डमरुंवा वाला जी, डमरुंवा वाला जी
ऊपर कैलाश रहन्दा भोले नाथ जी,
धर्मियो जो तार दे शिवजी,
पपियाँ जो मारदा जी,
पापिया जो मारदा,
बड़ा ही दयाल मेरा भोले अमली,
ॐ नमः शिवाय शम्भो,
ओम नमः शिवाय,
महादेवा तेरा डमरू डम डम,
डम डम बजतो जाए रे,
हो महादेवा महादेवा,
ॐ नमः शिवाय शंभू,
ओम नमः शिवाय।
सर से तेरे बहती गंगा,
काम मेरा हो जाता चंगा,
नाम तेरा जब लेता, ता, ता,
महादेवा……,
मां पैया दे घरे ओ गोरा,
महला च रेहंदी,
जी महला च रेहंदी,
विच समसाना रहंदा भोलेनाथ जी,
कालेया कुंडला वाला,
मेरा भोले बाबा,
किदर कैलाशा तेरा डेरा ओ जी,
सर पे तेरे ओ गंगा मैया बिराजे,
मुकुट पे चंदा मामा ओ जी,
ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय शंभू,
ओम नमः शिवाय।
भंग जै पिन्दा ओ शिवजी,
धूनी रमांदा जी धुनी रमांदा,
बड़ा ही तपारी,
मेरा भोले अमली,
मेरा भोला है भंडारी,
करता नंदी कि सवारी,
भोले नाथ रै,
ओ शंकर नाथ रै,
मेरा भोला है भण्डारी,
करे नंदी कि सवारी,
शम्भुनाथ रे शंकर नाथ रे,
गौरा भांग रगड़ के बोली,
तेरे साथ है भूतों की टोली,
मेरे नाथ रे शम्भु नाथ रै,
ओ भोले बाबा जी,
दर तेरे मैं आया जी,
झोली खाली लाया जी,
खाली झोली भर दो जी,
कालेया सरपां वाला,
मेरा भोले बाबा,
शिखरे कैलाशा विच
रहंदा ओ जी।
मेरा भोला है भंडारी,
करे नंदी कि सवारी।
मेरा भोला है भण्डारी,
करे नंदी कि सवारी।
सबना दा रखवाला ओ शिवजी,
डमरुंवा वाला जी, डमरुंवा वाला जी
ऊपर कैलाश रहन्दा भोले नाथ जी,
धर्मियो जो तार दे शिवजी,
पपियाँ जो मारदा जी,
पापिया जो मारदा,
बड़ा ही दयाल मेरा भोले अमली,
ॐ नमः शिवाय शम्भो,
ओम नमः शिवाय,
महादेवा तेरा डमरू डम डम,
डम डम बजतो जाए रे,
हो महादेवा महादेवा,
ॐ नमः शिवाय शंभू,
ओम नमः शिवाय।
2. मेरा भोला है भंडारी – वीडियो
आइए मित्रों अब इस सुंदर भजन का आनंद वीडियो के माध्यम से लेते हैं। इस सुंदर भजन का आनंद वीडियो के माध्यम से लेने के लिए नीचे क्लिक करें :-
( मेरा भोला है भंडारी – वीडियो )
3. मेरा भोला है भंडारी रिंगटोन
मित्रो मेरा भोला है भंडारी करे नंदी की सवारी इस सुंदर भजन को आइए अब अपना रिंगटोन बनाते हैं। इस सुंदर भजन का रिंगटोन डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें :-
डाउनलोड – मेरा भोला है भंडारी MP3 रिंगटोन – Click Here
4. मेरा भोला है भंडारी MP3 Song
आइए मित्रों मेरा भोला है भंडारी करे नंदी की सवारी इस सुंदर भजन का आनंद अब MP3 सॉन्ग के माध्यम से लेते हैं। इस भजन का MP3 सॉन्ग सुनने के लिए नीचे क्लिक करें :-
Listen – मेरा भोला है भंडारी MP3 Song – Click Here