श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम – लिरिक्स, रिंगटोन, MP3 Song व वीडियो
श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम यह श्री कृष्ण जी का बहुत ही लोकप्रिय भजन है। इस भजन को श्री रविन्द्र जैन जी ने लिखा है। इस भजन को सुनने से मन में अपार आनंद की अनुभूति होती है। आइए आज के पोस्ट में हम क्या क्या जानेंगे, उसे क्रमवार जानते हैं :-
1. श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम लिरिक्स
2. श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम वीडियो
3. श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम MP3 रिंगटोन
4. श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम MP3 Song
1. श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम लिरिक्स हिंदी में
श्याम तेरी बंसी ss
पुकारे राधा नाम sss
श्याम तेरी बंसी, पुकारे राधा नाम
लोग करे मीरा को यूँ ही बदनाम ।।
श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम
श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम ।।
लोग करे मीरा को यूँ ही बदनाम
लोग करे मीरा को यूँ ही बदनाम ।।
सांवरे की बंसी को बजने से काम
सांवरे की बंसी को बजने से काम ।।
राधा का भी श्याम वो तो मीरा का भी श्याम
राधा का भी श्याम वो तो मीरा का भी श्याम ।।
ओ sss जमुना की लहरे बंसीबट की छैय्या,
किसका नहीं है कहो कृष्ण कन्हैय्या ।
जमुना की लहरे बंसीबट की छैय्या,
किसका नहीं है कहो कृष्ण कन्हैय्या ।।
श्याम का दिवाना तो सारा बृजधाम
श्याम का दिवाना तो सारा बृजधाम ।।
लोग करे मीरा को यूँ ही बदनाम ।।
सांवरे की बंसी को बजने से काम,
सांवरे की बंसी को बजने से काम ।
राधा का भी श्याम वो तो मीरा का भी श्याम,
राधा का भी श्याम वो तो मीरा का भी श्याम ।।
ओ ss कौन जाने बांसुरिया किसको बुलाये
जिसके मन भाए ये उसी के गुण गाये ।।
कौन जाने बांसुरिया किसको बुलाये,
जिसके मन भाए वो उसी के गुण गाये ।
कौन नहीं कौन नहीं बंसी की धुन का गुलाम,
राधा का भी श्याम हो तो मीरा का भी श्याम ।।
श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम,
श्याम तेरी बंसी कन्हैया तेरी बंसी पुकारे राधा नाम ।
लोग करे मीरा को यूँ ही बदनाम,
राधा का भी श्याम वो तो मीरा का भी श्याम ।।
राधा का भी श्याम वो तो मीरा का भी श्याम
2. श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम वीडियो
आइए मित्रो श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम इस सुंदर भजन का आनंद वीडियो के माध्यम से लेते हैं। इस भजन का वीडियो देखने के लिए नीचे क्लिक करें:-
3. श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम डाउनलोड MP3 रिंगटोन
आइए मित्रो श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम इस सुंदर भजन को अपना रिंगटोन बनाते हैं। इस भजन को अपना रिंगटोन बनाने के लिए तथा इसका रिंगटोन डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें :-
4. श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम MP3 Song
मित्रों श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम यह श्री रविन्द्र जैन जी का लिखा हुआ भजन है। इस भजन को आरती मुखर्जी व जसपाल सिंह जी ने गाए हैं तथा श्री रविन्द्र जैन जी ने संगीत दिए हैं। इस भजन का MP3 Song सुनने के लिए नीचे क्लिक करें :-
Listen – श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम MP3 Song – Click Here