Surya Ashtakam Lyrics: श्री सूर्य अष्टकम व इसे पढ़ने के चमत्कारिक फायदे
हमारे धार्मिक ग्रंथों में बताया गया है कि श्री सूर्य देव की पूजा सूर्य अष्टकम का पाठ करने से व्यक्ति के जीवन में सदा खुशहाली बना रहता है। आज के लेख में हम श्री सूर्य अष्टकम का पाठ हिंदी व अंग्रेजी में जानेंगे साथ ही श्री सूर्य अष्टकम का विडियो व MP3 Song भी जानेंगे। आज के लेख में हम क्या-क्या जानेंगे आइए उसे क्रमवार जाते हैं :-
1 श्री सूर्य अष्टकम लिरिक्स हिंदी में
2. श्री सूर्य अष्टकम का MP3 Song
3. श्री सूर्य अष्टकम के फायदे
4. श्री सूर्य अष्टकम लिरिक्स English में
1.श्री सूर्य अष्टकम लिरिक्स हिंदी में
( श्री सूर्य अष्टकम लिरिक्स विडियो )
आदिदेव नमस्तुभ्यं प्रसीद मम भास्कर ।
दिवाकर नमस्तुभ्यं प्रभाकर नमोऽस्तु ते॥1॥
सप्ताश्व रथमारूढं प्रचण्डं कश्यपात्मजम् ।
श्वेत पद्माधरं देवं तं सूर्यं प्रणमाम्यहम् ॥2॥
लोहितं रथमारूढं सर्वलोक पितामहम् ।
महापापहरं देवं तं सूर्यं प्रणमाम्यहम् ॥3॥
त्रैगुण्यश्च महाशूरं ब्रह्माविष्णु महेश्वरम् ।
महापापहरं देवं तं सूर्यं प्रणमाम्यहम् ॥4॥
बृहितं तेजः पुञ्ज च वायु आकाशमेव च ।
प्रभुत्वं सर्वलोकानां तं सूर्यं प्रणमाम्यहम् ॥5॥
बन्धूकपुष्पसङ्काशं हारकुण्डलभूषितम् ।
एकचक्रधरं देवं तं सूर्यं प्रणमाम्यहम् ॥6॥
तं सूर्यं लोककर्तारं महा तेजः प्रदीपनम् ।
महापाप हरं देवं तं सूर्यं प्रणमाम्यहम् ॥7॥
तं सूर्यं जगतां नाथं ज्ञानप्रकाशमोक्षदम् ।
महापापहरं देवं तं सूर्यं प्रणमाम्यहम् ॥8॥
सूर्याष्टकं पठेन्नित्यं ग्रहपीडा प्रणाशनम् ।
अपुत्रो लभते पुत्रं दारिद्रो धनवान् भवेत् ॥9॥
अमिषं मधुपानं च यः करोति रवेर्दिने ।
सप्तजन्मभवेत् रोगि जन्मजन्म दरिद्रता ॥10॥
स्त्री-तैल-मधु-मांसानि ये त्यजन्ति रवेर्दिने ।
न व्याधि शोक दारिद्र्यं सूर्य लोकं च गच्छति ॥11॥
2. श्री सूर्य अष्टकम का MP3 Song
आइए दोस्तों अब श्री सूर्य अष्टकम का MP3 सॉन्ग सुनते हैं। श्री सूर्य अष्टकम का MP3 सॉन्ग सुनने के लिए नीचे क्लिक करें :-
Listen – श्री सूर्य अष्टकम MP3 Song – Click Here
3. श्री सूर्य अष्टकम पढ़ने के फायदे
इस सृष्टि में भगवान श्री सूर्य देव को प्रत्यक्ष देवता माना जाता है। श्री सूर्य देव ही ऐसे हैं जिसका दर्शन हमें प्रतिदिन होता है। रविवार का दिन भगवान श्री सूर्य देव का दिन होता है। इसलिए इस दिन को रविवार अर्थात सूर्य का वार या सूर्य के दिन कहा जाता है। रवि का अर्थ सूर्या होता है।
श्री सूर्य अष्टकम का पाठ रविवार से प्रारंभ करके नियमित रूप से प्रतिदिन करना चाहिए।
श्री सूर्य अष्टकम के पाठ से जीवन में आने वाले आपदाओं संकटों से छुटकारा मिलता है। शत्रु पर विजय प्राप्ति, शत्रुओं का नाश होता। शत्रु भय दूर होता है।
निमयित रूप से सूर्य अष्टकम का पाठ करने से व्यक्ति के किसी भी कार्य में बाधा नहीं आती। सूर्य देव की पूजा आराधना से जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहती है और व्यक्ति सकारात्मक ऊर्जा से भरा रहता है।
सूर्य अष्टकम का पाठ करने से सभी प्रकार के ग्रह दोष समाप्त हो जाते हैं। साथ ही रोगों से भी बचाव होती है तथा इससे मुक्ति मिलती है। श्री सूर्य अष्टकम के पाठ से सभी मनोकामनाओं की पूर्ति होती है।
श्री सूर्य अष्टकम पढ़ने से होने वाले फायदे के बारे में विस्तार से जानने के लिए यहां क्लिक करें ।
लोगों ने यह भी पढ़ा
श्री सूर्य देव पर आधारित नीचे दिए गए लेख अवश्य पढ़ें, नीचे क्लिक करें :-
1. जानिए श्री सूर्य अष्टकम पढ़ने के 10 चमत्कारिक फायदे
2. श्री सूर्य देव की चालीसा लिरिक्स
3. जानिए श्री सूर्य चालीसा पढ़ने के 11अद्भुत फायदे
4. श्री सूर्य देव के सबसे लोकप्रिय भजनों का लिरिक्स
5. श्री सूर्य देव के 48 चमत्कारिक मंत्र तथा इसके फायदे
6. जानिए श्री सूर्य देव की 3 आरतीयां कौन कौन से हैं ?
4. श्री सूर्य अष्टकम लिरिक्स English में
Adi deva Namasthubhyam,
Praseeda mama Bhaskara,
Divakara namasthubhyam,
Prabha kara Namosthu they.
Saptha aswa radha roodam,
Prachandam, Kasypathmajam,
Swetha padma dharma devam,
Tham Suryam pranamamyaham
Lohitham Radhamaroodam,
Sarvaloka pithamaham,
Maha papa haram devam,
Tham Suryam pranamamyaham
Trigunyam cha maha sooram,
Brahma Vishnu Maheswaram,
Maha papaharam devam,
Tham Suryam pranamamyaham
Bramhitham teja punjam cha,
Vayu makasa meva cha,
Prubhustwam sarva lokaanam,
Tham Suryam pranamamyaham
Bandhooka pushpa sankaasam,
Hara kundala bhooshitham,
Eka chakra dharma devam ,
Tham Suryam pranamamyaham
Viswesam Viswa karthaaram,
Maha Theja pradheepanam,
Maha papa haram devam,
Tham Suryam pranamamyaham
Sri Vishnum jagathaam nadam,
Jnana Vijnana mokshadham,
Maha papa haram devam,
Tham Suryam pranamamyaham
Suryashtakam idham nithyam,
Gruha peeda pranasanam,
Aputhro labhathe puthram,
Daridhro dhanavan Bhaveth.
Aamisham madhu panam cha,
Ya karothi raver dhine,
Saptha janma bhaved rogi,
Janma janma dharidhratha.
Sthree thails madhu maamsani.,
Yasth yejathu raver dhine,
Na vyadhi soka dharidhryam,
Surya lokam sa gachathi.
दोस्तों आज के लेख में हमने श्री सूर्य अष्टकम का लिरिक्स हिंदी व अंग्रेजी में जाना। साथ ही श्री सूर्य अष्टकम का MP3 Song व विडियो भी जाना। श्री सूर्य अष्टकम पढ़ने के फायदे के बारे में भी संक्षिप्त में जाना। आप अपनी राय या सुझाव हमें कामेंट बाक्स में बता सकते हैं। हमारे सभी आर्टिकल का लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें ।