Hey Dukhbhanjan Maruti Nandan | हे दु:ख भंजन मारुति नंदन लिरिक्स

|

हे दुख भंजन मारुति नंदन सुन लो मेरी पुकार , श्री हनुमान जी का बहुत ही लोकप्रिय भजन है। आज के पोस्ट में हम इस सुंदर भजन का लिरिक्स व वीडियो का आनंद लेंगे।

1. हे दुख भंजन मारुति नंदन सुन लो मेरी पुकार लिरिक्स व वीडियो

( हे दुख भंजन मारुति नंदन – वीडियो )

हे दुख भंजन मारुति नंदन

सुन लो मेरी पुकार पवंसुत विनती बारंबार

पवंसुत विनती बारंबार

हे दुख भंजन मारुति नंदन

सुन लो मेरी पुकार पवंसुत विनती बारंबार

पवंसुत विनती बारंबार

अस्त सिद्धि ना निधि के दाता

अस्त सिद्धि ना निधि के दाता

दुखियों के तुम भाग्या विधाता

दुखियों के तुम भाग्या विधाता

सिया राम के काज सवरें मेरा कर उद्धार

पवंसुत विनती बारंबार

पवंसुत विनती बारंबार

हे दुख भंजन मारुति नंदन

सुन लो मेरी पुकार पवंसुत विनती बारंबार

पवंसुत विनती बारंबार

अपरंपार है शक्ति तुम्हारी

अपरंपार है शक्ति तुम्हारी

तुम पर रीझे अवध बिहारी

तुम पर रीझे अवध बिहारी

भक्ति भाव से ध्याऊ तोहे

भक्ति भाव से ध्याऊ तोहे

कर दुखहो से पर पवंसुत विनती बारंबार

पवंसुत विनती बारंबार

हे दुख भंजन मारुति नंदन

सुन लो मेरी पुकार पवंसुत विनती बारंबार

पवंसुत विनती बारंबार

जापू निरंतर नाम तिहारा

जापू निरंतर नाम तिहारा

अब नही छोड़ूं तेरा द्वार

अब नही छोड़ूं तेरा द्वार

राम भक्त मोहे शरण मे लीजे

भाव सागर से तार

पवंसुत विनती बारंबार

पवंसुत विनती बारंबार

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *