Top 10 Durga Mata Bhajan Lyrics: श्री दुर्गा माता के 10 पापुलर भजन
श्री दुर्गा माता को बहुत ही ममतामई व कल्याणकारी माता माना जाता है। हमारे भारतवर्ष में श्री दुर्गा माता की पूजा सभी महिनों में किया जाता है, परंतु नवरात्रि में विशेष रूप से दुर्गा माता की पूजा की जाती है। श्री दुर्गा माता की पूजा आराधना में भजनों का विशेष महत्व रहता है। आइए आज के पोस्ट में हमे क्या क्या जानने को मिलेगा उसे क्रमवार जानते हैं :-
1. श्री दुर्गा माता के लोकप्रिय भजनों का लिस्ट
2. श्री दुर्गा माता के टाॅप 10 भजनों का लिरिक्स व वीडियो
1. श्री दुर्गा माता के लोकप्रिय भजनों का लिस्ट
मित्रों यहां पर हम श्री दुर्गा माता के कुछ लोकप्रिय भजनों का लिस्ट नीचे दे रहे हैं। आप उन पर क्लिक करके पुरा भजन पढ़ सकते हैं :-
4. जल भरन जानकी आई हो मोरी केवल मां
5. दुर्गा है मेरी मां अम्बे है मेरी मां
6. नौ नौ रूप मैया के तो बड़े प्यारा लागे
7. माई समर के लाने आई हो मोरी जगदम्बा
8. भेजा है बुलाया तुने शेरावालिए
9. चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है
10. झुला तो पड़ गये अमुवा की डाल पे मां
11. उड़न खटोले से उड़कर पहुंचू मैहर माई के धाम रे
12. लेके पुजा की थाली जोत मन की जगाके
14. शेर पे सवार होके आजा शेरावालिए
2. टाॅप 10 दुर्गा माता भजन लिरिक्स
मित्रों श्री दुर्गा माता जी की बहुत सारे लोकप्रिय पापुलर भजन है। उनमें किसी को भी कम या ज्यादा श्रेष्ठ नहीं बोल सकते हैं। सभी भजन बहुत लोकप्रिय है। इन्हीं लोकप्रिय भजनों में से 10 लोकप्रिय भजनों का लिरिक्स आप लोगों के लिए नीचे दे रहे हैं :-
1. नव दुर्गा नव रूप मैया लिरिक्स
( नव दुर्गा नव रूप मैया – वीडियो )
नव दुर्गा नव रूप मैया सुंदर मधुर स्वरूप मैया, हो…
पूजे तो पाए वरदान
दुर्गे हो विनती पे हमरी दीजो ध्यान …
नव दुर्गा नव रूप मैया सुंदर मधुर स्वरूप मैया, हो…
पूजे तो पाए वरदान
दुर्गे हो विनती पे हमरी दीजो ध्यान …
मां शैलपुत्री
शैलपुत्री, शैलपुत्री, शैलपुत्री
शैलपुत्री हैं सुख दात्री, मनवांछित फल देती
शैलपुत्री हैं सुख दात्री, मनवांछित फल देती
मनवांछित फल देती
ब्रह्मचारिणी कष्ट हारनी
ब्रह्मचारिणी कष्ट हारनी हर संकट हर लेती
हर संकट हर लेती
गौरी का अवतार मैया
गौरी का अवतार मैया, सतियों का श्रृंगार मैया हो
पूजे तो पाए वरदान
दुर्गे हो विनती पे हमरी दीजो ध्यान …
मां चंद्रघंटे, चंद्रघंटे
चंद्रघंटे चंद्रघंटे
रूप सुहावन तेरा पावन चंद्रघंटे मैया
रूप सुहावन तेरा पावन चंद्रघंटे मैया
चंद्रघंटे मैया
मां कुष्मांडे पार लगाती
मां कुष्मांडे पार लगाती, भवसागर से नैय्या
भवसागर से नैय्या
मंगल मूरत संद नैय्या हो
मंगल मूरत संद नैय्या, देती है आनंद मैया हो
पूजे तो पाए वरदान
दुर्गे हो विनती पे हमरी दीजो ध्यान
मां कात्यायनी कात्यायनी कात्यायनी कात्यायनी
जय कात्यायनी शक्ति दायिनी, जय अंबे जय जगदंबे
जय कात्यायनी शक्ति दायिनी, जय अंबे जय जगदंबे
जय अंबे जय जगदंबे
कालरात्रि मा तू दिखलाती
कालरात्रि मां तू दिखलाती, नित नित नए अचंभे
नित नित नए अचंभे
सिद्धिदात्री मैया, दे सिद्धि मैया हो
सिद्धिदात्री मैया, दे सिद्धि मैया हो
हमको मिली प्रसिद्धि मैया, पूजे सो पावे वरदान
दुर्गे हो विनती पे हमरी दीजो ध्यान
नव दुर्गा नव रूप मैया सुंदर मधुर स्वरूप मैया, हो…
पूजे तो पाए वरदान
दुर्गे हो विनती पे हमरी दीजो ध्यान
2. दया करो मां दया करो लिरिक्स
( दया करो मां दया करो – वीडियो )
दया करो माँ दया करो,
अब तो मुझ पर दया करो,
दया करो माँ दया करो,
अब तो मुझ पर दया करो।
देर भई बड़ी देर भई
यूँ ना देर लगाया करो,
दया करो माँ दया करो,
अब तो मुझ पर दया करो,
दया करो माँ दया करो,
अब तो मुझ पर दया करो।
मुद्दत हो गई हाथ पसारे,
अभी सुनी फरियाद नहीं,
अभी सुनी फ़रियाद नहीं,
माँ जग जननी इन बच्चो की,
आई तुम्हे क्यों याद नहीं,
आई तुम्हे क्यों याद नहीं,
हम हैं बड़े कमजोर,
हम हैं बड़े कमजोर,
हमारा सब्र ना यूँ,
आज़माया करो,
दया करो माँ दया करो,
अब तो मुझ पर दया करो।
धुनि रमाई अलख जगाई,
बिगड़ी बना दो बात माँ,
बिगड़ी बना दो बात माँ,
अष्टभुजी माँ बच्चो के सर,
कोई तो रखदो हाथ माँ,
कोई तो रखदो हाथ माँ,
जीते हैं जो तेरे सहारे
ओ जीते हैं जो तेरे सहारे
उनको ना तड़पाया करो
दया करो माँ दया करो
अब तो मुझ पर दया करो
दया करो माँ दया करो
अब तो मुझ पर दया करो।
सच्चे मन से चिंता हरनी
हम तो पुकारे जायेंगे
हम तो पुकारे जायेंगे
तुही सुनेगी तुजे कहेंगे
झोली यही फैलायेंगे
झोली यही फैलायेंगे
छोड़ेंगे ना चरण तुम्हारे
हो छोड़ेंगे ना चरण तुम्हारे
चाहे हमें ठुकराया करो
दया करो माँ दया करो
अब तो मुझ पर दया करो
दया करो माँ दया करो
अब तो मुझ पर दया करो।
देर भाई बड़ी देर भाई
युं ना देर लगाया करो
दया करो माँ दया करो
अब तो मुझ पर दया करो
दया करो माँ दया करो
अब तो मुझ पर दया करो
दया करो माँ दया करो
अब तो मुझ पर दया करो।
3. डूब चलो दिन माई डूब चलो दिन लिरिक्स
( डूब चलो दिन माई डूब चलो दिन – वीडियो )
डूब चलो दिन माई डूब चलो दिन,
सांझ भई मन्दिर में डूब चलो दिन।।
काहे के मैया दिवला बनो है,
काहे के डारि डोर मोरी मैया,
डुब चलो दिन माई डुब चलो दिन।।
सोने के मैया दिवला बनो है,
रुबा की डारि डोर मोरी मैया,
डुब चलो दिन माई डुब चलो दिन।।
कौना सुहागन दिवरा जरावे,
कौना ने डारि डोर मोरी मैया,
डुब चलो दिन माई डुब चलो दिन।।
सीता सुहागन दिवरा जरावे,
रामा ने डारि डोर मोरी मैया,
डुब चलो दिन माई डुब चलो दिन।।
काहाँ बनी मोरी माई की मढ़ैया,
कौन है रखवारी मोरी मैया,
डुब चलो दिन माई डुब चलो दिन।।
ऊँची पहड़िया बनी माई की मढ़ैया,
लंगुरे है रखवारी मोरी माँ,
डूब चलो दिन माई डुब चलो दिन।।
कुमर सुमर माई तोरे जस गावे,
मैया लगा दो पार मोरी मैया,
डुब चलो दिन माई डुब चलो दिन।।
डुब चलो दिन माई डूब चलो दिन,
सांझ भई मन्दिर में डूब चलो दिन।
4. दुर्गा है मेरी मां अम्बे है मेरी मां
( दुर्गा है मेरी माँ – वीडियो )
जयकारा.… शेरोवाली का
बोलो साचे दरबार की जय
दुर्गा है मेरी माँ,
अम्बे है मेरी माँ दुर्गा है मेरी माँ,
अम्बे है मेरी माँ
बोलो जय माता दी,
जय हो
बोलो जय माता दी,
जय हो
जो भी दर पे आए,
जय हो
वो खाली न जाए,
जय हो
सबके काम है करती,
जय हो
सबके दुख ये हरती,
जय हो
मैया शेरोवाली,
जय हो
भरदो झोली खाली,
जय हो
मैया शेरोवाली,
जय हो
भरदो झोली खाली,
जय हो
दुर्गा है मेरी माँ,
अम्बे है मेरी माँ दुर्गा है मेरी माँ,
अम्बे है मेरी माँ मेरी माँ….
शेरोवालिये पूरे करे अरमान जो सारे,
पूरे करे अरमान जो सारे,
देती है वरदान जो सारे
देती है वरदान जो सारे दुर्गे…
ज्योतावालिये
देती है वरदान जो सारे
दुर्गा है मेरी माँ अम्बे है मेरी माँ
सारे जग को खेल खिलाये
सारे जग को खेल खिलाये
बिछड़ो को जो खूब मिलाये
बिछड़ो को जो खूब मिलाये दुर्गे…
शेरोवालिये बिछड़ो को जो खूब मिलाये
दुर्गा है मेरी माँ अम्बे है मेरी माँ
दुर्गा है मेरी माँ, अम्बे है मेरी माँ
दुर्गा है मेरी माँ, अम्बे है मेरी माँ
शेरोवालिये…
ज्योतावालिये….
शेरोवालिये…..
5. करे भगत हो आरती माई दोई बिरियाँ लिरिक्स
( करे भगत हो आरती माई दोई बिरियाँ- वीडियो )
सदा भवानी दाहिनी
सन्मुख रहे गणेश
पांच देव रक्षा करे
भ्रमा विष्णु महेश
करे भगत हो आरती, माई दोई बिरियाँ
करे भगत हो आरती, माई दोई बिरियाँ
सोने के लोटा गंगाजल पानी, माई दोई बिरियाँ
अतर चढ़े दो दो शीशियाँ, माई दोई बिरियाँ
माई दोई बिरियाँ
करे भगत हो आरती, माई दोई बिरियाँ
लाये लदन वन से फुलवा, माई दोई बिरियाँ
हार बनाये चुन चुन कलियाँ
माई दोई बिरियाँ
करे भगत हो आरती, माई दोई बिरियाँ
पान सोपारी ध्वजा नारियल, माई दोई बिरियाँ
धुप कपूर चढ़े चुनिया, माई दोई बिरियाँ
माई दोई बिरियाँ
करे भगत हो आरती, माई दोई बिरियाँ
लाल वरन सिंगार करे, माई दोई बिरियाँ
मेवा खीर सजी थरिया
माई दोई बिरियाँ
करे भगत हो आरती, माई दोई बिरियाँ
पांच भगत मिल जस तोरे गावे, माई दोई बिरियाँ
गुप्तेशवर की पीर हरो, माई दोई बिरियाँ
काटो बिपत की भई झरिया
माई दोई बिरियाँ
करे भगत हो आरती, माई दोई बिरियाँ
करे भगत हो आरती, माई दोई बिरियाँ
करे भगत हो आरती, माई दोई बिरियाँ
6. चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है लिरिक्स
( चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है वीडियो )
माता जिनको याद करे वो लोग निराले होते है
माता जिनका नाम पुकारे किस्मत वाले होते है
चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है
चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है
हो …
चलो बुलावा आया हैं चलो बुलावा आया हैं
माता ने बुलाया हैं जय माता दी
चलो बुलावा आया हैं चलो बुलावा आया हैं
माता ने बुलाया हैं
हो…
ऊँचे पर्वत पे रानी माँ ने दरबार लगाया है
चलो बुलावा आया हैं माता ने बुलाया हैं
जय माता दी
चलो बुलावा आया हैं माता ने बुलाया हैं
सारे जग में एक ठिकाना सारे गम के मारो का
सारे जग में एक ठिकाना सारे गम के मारो का
हो…
रस्ता देख रही है माता अपनी आँख के तारों का
रस्ता देख रही है माता अपनी आँख के तारों का
हो…
मस्त हवाओं का एक झोंका ये संदेशा लाया है
चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया हैं
जय माता दी जय माता दी
कहते जाओ जय माता दी
जय माता दी
कहते जाओ आने जाने वालों को
चलते जाओ तुम मत देखो अपने पाँव के छालों को
चलते जाओ तुम मत देखो अपने पाँव के छालों को
हो….
जिसने जितना दर्द सहा है उतना चैन भी पाया है
चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है
जय माता दी
वैष्णो देवी के मंदिर में
लोग मुरादें पाते है
वो रोते रोते आते हैं हँसते हँसते जाते हैं
रोते रोते आते हैं हँसते हँसते जाते हैं
हो….
मैं भी मांग के देखु जिसने जो मांगा ओ पाया हैं
चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है
जय माता दी
मैं भी तो एक माँ हुँ माता माँ ही माँ को पहचाने
मैं भी तो एक माँ हुँ माता माँ ही माँ को पहचाने
बेटे का दुःख क्या होता है और कोई ये क्या जाने
हो…
उसका खून मैं देखूँ कैसे जिसको दूध पिलाया हैं
हो चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है
चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है
चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है
चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है
तो प्रेम से बोलोजय माता दी
सारे बोलो जय माता दी
जय माता दी जय माता दी
वैष्णो रानी जय माता दी
हम पे कल्याणी जय माता दी
माँ भोली भाली जय माता दी
माँ शेरों वाली जय माता दी
झोली भर देती जय माता दी
संकट हर लेती जय माता दी
जय माता दी जय माता दी
जय माता दी…
7. जल भरन जानकी आई हो मोरी केवल मां लिरिक्स
( जल भरन जानकी आई हो – वीडियो )
जल भरन जानकी आई हो,
मोरी केवल माँ।।
काहे की गगरी काहे की कुंजरी,
काहे की लेर लगाई हो,
मोरी केवल माँ,
जल भरन जानकी आई हो,
मोरी केवल माँ।।
सोने की गगरी रूपा की कुंजरी,
रेशम की लेर लगाई हो,
मोरी केवल माँ,
जल भरन जानकी आई हों,
मोरी केवल माँ।।
कौना की बहुआ कौना की बेटी,
कौना की नार कहाई हो,
मोरी केवल माँ,
जल भरन जानकी आई हों,
मोरी केवल माँ।।
दशरथ बहुआ जनक की बेटी,
राम की नार कहाई हो,
मोरी केवल माँ,
जल भरन जानकी आई हों,
मोरी केवल माँ।।
पांच भगत माई तोरे जस गावे,
रहे चरण चित लाई हो,
मोरी केवल माँ,
जल भरन जानकी आई हों,
मोरी केवल माँ।।
जल भरन जानकी आई हो,
मोरी केवल माँ।।
8. भेजा है बुलावा तूने शेरा वालिए लिरिक्स
( भेजा है बुलावा तूने शेरा वालिए – वीडियो )
भेजा है बुलावा तूने शेरा वालिए
ओ मैया तेरे दरबार में हाँ
तेरे दीदार को मैं आऊंगा
कभी न फिर जाऊँगा
भेजा है बुलावा, तूने शेरा वालिए
ओ मैया तेरे दरबार,
शेरावालिये नी, माता ज्योता वालिए
नी सच्चियाँ ज्योता वालिए, लाटा वालिए
भेजा है बुलावा, तूने शेरा वालिए…
तेरे ही दर के हैं हम तो भिखारी,
जाएं कहाँ यह दर छोड़ के, हाँ छोड़के ।
तेरे ही संग बँधी भक्तों ने डोरी,
सारे जहाँ से नाता तोड़ के, हाँ तोड़के ॥
शेरावालिये नी माता ज्योता वालिए
भवना वालिए नी माता लाटा वालिए
भेजा है बुलावा, तूने शेरा वालिए…
फूलों में तेरी ही खुशबु है मैया,
चंदा में तेरी ही चांदनी, हाँ चांदनी ।
तेरे ही नूर से है नैनो की ज्योतियाँ,
सूरज में तेरी ही रौशनी, हाँ रौशनी ॥
शेरावालिये नी, माता ज्योता वालिए
नी सच्चियाँ ज्योता वालिए, लाटा वालिए
भेजा है बुलावा, तूने शेरा वालिए…
भेजा है बुलावा, तूने शेरा वालिए
ओ मैया तेरे दरबार,में हाँ
तेरे दीदार कि मैं आऊंगा
कभी न फिर जाऊँगा
भेजा है बुलावा, तूने शेरा वालिए
ओ मैया तेरे दरबार,
शेरावालिये नी, माता ज्योता वालिए
नी सच्चियाँ ज्योता वालिए, लाटा वालिए
9. दुर्गा भवानी आई रे देवी दुर्गा लिरिक्स
दुर्गा भवानी आई रे, देवी दुर्गा
आई सिंह पे सवार, छाया तेज बेशुमार
खुशिया हजारो लाई रे देवी दुर्गा ||
तुने ही महिषासुर मारा, मधु-केटभ को तुने पछाड़ा,
पहने मुंडो की माला.. क्रोध की भड़के ज्वाला,
रूप अनोखा पाई रे
देवी दुर्गा
दुर्गा भवानी आयी रे
देवी दुर्गा
देवो के दुखो को टारे, शुम्भ -निशुम्भ दनुज संघारे,
तेरी ना सानी हे, दुनिया ने मानी हे, महिमा सभी ने गाई रे,
देवी दुर्गा
दुर्गा भवानी आयी रे
देवी दुर्गा
जो कोई द्वारे तुम्हारा आया, मुह माँगा सब ही ने पाया,
पल मे भंडार भर दे, तू जो चाहे कर दे, पर्वत को भी राई रे,
देवी दुर्गा
दुर्गा भवानी आयी रे
देवी दुर्गा
तुम ही हो माँ जग की जननी , आस लगी चरणन की,
दुखो ने घेरा हे, जीवन ये मेरा हे, दिल मे उदासी छाई रे,
देवी दुर्गा
दुर्गा भवानी आयी रे
देवी दुर्गा ||
10. शेर पे सवार होके आजा शेरावालिये लिरिक्स
शेर पे सवार होके आजा शेरावालिये
शेर पे सवार होके आजा शेरावालिये
शेर पे सवार होके आजा शेरावालिये
शेर पे सवार होके आजा शेरावालिये
सोये हुए भाग्य जगा जा शेरावालिये
शेर पे सवार होके आजा शेरावालिये
शेर पे सवार होके आजा शेरावालिये
शेर पे सवार होके आजा शेरावालिये
शेरावालिये माँ ज्योतावालिये
शेरावालिये माँ ज्योतावालिये
रखियो माँ लाज इन अँखियों के तारों की
ओ.. ओ..
रखियो माँ लाज इन अँखियों के तारों की
डूबने न पाए नैयां हम बेसहारों की
ओ..
नैया को किनारे लगा जा शेरावालिये
नैया को किनारे लगा जा शेरावालिये
हाँ शेर पे सवार होके आजा शेरावालिये
शेर पे सवार होके आजा शेरावालिये
शेरावालिये माँ ज्योतावालिये
शेरावालिये माँ ज्योतावालिये
सच्चे दिल से ध्यानु जी ने जब था बुलाया माँ
सच्चे दिल से ध्यानु जी ने जब था बुलाया माँ
कटा हुआ शीश तूने घोड़े का लगाया माँ
हो.. हो..
भक्तों की आन को बचा जा शेरावालिये
भक्तों की आन को बचा जा शेरावालिये
होई शेर पे सवार होके आजा शेरावालिये
शेर पे सवार होके आजा शेरावालिये
शेरावालिये माँ ज्योतावालिये
शेरावालिये माँ ज्योतावालिये
शेर पे सवार होके आजा शेरावालिये
शेर पे सवार होके आजा शेरावालिये
होई शेर पे सवार होके आजा शेरावालिये
शेर पे सवार होके आजा शेरावालिये
शेर पे सवार होके आजा शेरावालिये
शेर पे सवार होके आजा शेरावालिये
शेर पे सवार होके आजा शेरावालिये
शेर पे सवार होके आजा शेरावालिये
11. उड़न खटोले से उड़कर पहुंचू मैहर माई के धाम रे लिरिक्स
उड़न खटोले से उड़कर पहुंचू
मैहर माई के धाम रे ..
ऊँची पहाड़िया माई शारदा
मैया जी का मुकाम रे
उड़न खटोले से उड़कर पहुंचू
मैहर माई के धाम रे ..
चार बजे यहाँ सबसे पहले
आल्हा फुल चढ़ावे..
सारे जगत में आल्हा भगत जी
सबसे पहले ध्यावे..
बड़ी दयालु माई शारदा
पूरण करती काम रे..
उड़न खटोले से उड़कर पहुंचू
मैहर माई के धाम रे ..
हे जग वंदन आदि भवानी
ऊँचे पर्वत विराजी..
पूरण मनोरथ करती मैया
पूरण करती काज..
जो भी मैहर धाम है जाये
मिलता बड़ा आराम रे..
उड़न खटोले से उड़कर पहुंचू
मैहर माई के धाम रे ..
अनधन रे भंडारे भरती
तू भी चल दरबारी
माई शारदा माई शारदा
बोले चलो जय कारे
सच्चे मन से ध्यान धरे जो
बनते बिगड़े काम रे
उड़न खटोले से उड़कर पहुंचू
मैहर माई के धाम रे ..