Top 5 Radha Krishna Bhajan Lyrics राधा कृष्ण के 5 सबसे पापुलर भजन
राधा और कृष्ण हिंदू धर्म में दो प्रमुख आध्यात्मिक आइकन हैं। वे प्रेम, भक्ति और आध्यात्मिक ज्ञान के प्रतीक हैं। राधा को कृष्ण की प्रेमिका और उनके साथी के रूप में माना जाता है। उनकी प्रेम कहानी हिंदू संस्कृति में एक प्रसिद्ध कहानी है। आज के पोस्ट में श्री राधा कृष्ण के 5 सबसे लोकप्रिय भजनों का लिरिक्स जानेंगे।
1. श्री राधा कृष्ण भजन – राधा ढूंढ रही किसी ने मेरा श्याम देखा लिरिक्स
राधा ढूंढ रही किसी ने मेरा श्याम देखा, श्याम देखा, घनश्याम देखा,
ओ बंसी बजाते हुए, ओ राधा तेरा श्याम देखा॥
राधा तेरा श्याम हमने मथुरा मैं देखा, बंसी बजाते हुए,
ओ राधा तेरा श्याम देखा॥
राधा तेरा श्याम हमने गोकुल मैं देखा
गैया चराते हुए ओ राधा तेरा श्याम देखा॥
राधा तेरा श्याम हमने वृन्दावन मैं देखा
रास रचाते हुए ओ राधा तेरा श्याम देखा॥
राधा तेरा श्याम हमने गतिपुरा मैं देखा,
गोवर्धन उठाते हुए ओ राधा तेरा श्याम देखा॥
राधा तेरा श्याम हमने सर्वजगत मैं देखा,
राधा राधा जपते हुए, ओ राधा तेरा श्याम देखा॥
श्याम देखा, घनश्याम देखा, ओ बंसी बजाते हुए,
ओराधा तेरा श्याम देखा॥
राधा ढूंढ रही किसी ने मेरा श्याम देखा
2. श्री राधा कृष्ण भजन – मेरी लगी श्याम संग प्रीत ये दुनिया क्या जाने लिरिक्स
मेरी लगी श्याम संग प्रीत ये दुनिया क्या जाने
मुझे मिल गया मन का मीत ये दुनिया क्या जाने
क्या जाने कोई क्या जाने
मेरी लगी श्याम संग प्रीत ये दुनिया क्या जाने
मुझे मिल गया मन का मीत ये दुनिया क्या जाने
छवि लगी मन श्याम की जब से
भई बावरी मैं तो तब से
बाँधी प्रेम की डोर मोहन से
नाता तोड़ा मैंने जग से
ये कैसी पागल प्रीत ये दुनिया क्या जाने
ये कैसी निगोड़ी प्रीत ये दुनिया क्या जाने
क्या जाने कोई क्या जाने
मेरी लगी श्याम संग प्रीत ये दुनिया क्या जाने
मुझे मिल गया मन का मीत ये दुनिया क्या जाने
मोहन की सुन्दर सूरतिया
मन में बस गयी मोहनी मूरतिया
जब से ओढ़ी शाम चुनरिया
लोग कहे मैं भई बावरिया
मैंने छोड़ी जग की रीत ये दुनिया क्या जाने
क्या जाने कोई क्या जाने
मेरी लगी श्याम संग प्रीत ये दुनिया क्या जाने
मुझे मिल गया मन का मीत ये दुनिया क्या जाने
हर दम अब तो रहूँ मस्तानी
लोक लाज दीनी बिसरानी
रूप राशि अंग अंग समानी
हे रत हे रत रहूँ दीवानी
मई तो गाऊँ ख़ुशी के गीत ये दुनिया क्या जाने
क्या जाने कोई क्या जाने
मेरी लगी श्याम संग प्रीत ये दुनिया क्या जाने
मुझे मिल गया मन का मीत ये दुनिया क्या जाने
मोहन ने ऐसी बंसी बजायी
सब ने अपनी सुध बिसरायी
गोप गोपिया भागी आई
लोक लाज कुछ काम न आई
फिर बाज उठा संगीत ये दुनिया क्या जाने
क्या जाने कोई क्या जाने
मेरी लगी श्याम संग प्रीत ये दुनिया क्या जाने
मुझे मिल गया मन का मीत ये दुनिया क्या जाने
भूल गयी कही आना जाना
जग सारा लागे बेगाना
अब तो केवल शाम सुहाना
रूठ जाये तो उन्हें मनाना
अब होगी प्यार की जीत ये दुनिया क्या जाने
क्या जाने कोई क्या जाने
मेरी लगी श्याम संग प्रीत ये दुनिया क्या जाने
मुझे मिल गया मन का मीत ये दुनिया क्या जाने
हम प्रेम नगर की बंजारन
जप तप और साधन क्या जाने
हम शाम के नाम की दीवानी
नित नेम के बंधन क्या जाने
हम बृज की भोली गंवारनिया
ब्रह्म ज्ञान की उलझन क्या जाने
ये प्रेम की बाते है उद्धव
कोई क्या समझे कोई क्या जाने
मेरे और मोहन की बातें
या मै जानू या वो जाने
क्या जाने कोई क्या जाने
मेरी लगी श्याम संग प्रीत ये दुनिया क्या जाने
मुझे मिल गया मन का मीत ये दुनिया क्या जाने
शाम तन शाम मन शाम हैं हमारो धन
आठो याम पूछो हमें शाम ही सो काम हैं
शाम हिये शाम पिए शाम बिन नाही जिए
आंधें की सी लाकडी आधार शाम नाम है
शाम गति शाम मति शाम ही हैं प्राणपति
शाम सुख दायी सो भलाई आठो याम हैं
उद्धव तुम भये बवरे पाथी ले के आये दोड़े
हम योग कहा राखे यहाँ रोम रोम शाम है
क्या जाने कोई क्या जाने
मेरी लगी श्याम संग प्रीत ये दुनिया क्या जाने
मुझे मिल गया मन का मीत ये दुनिया क्या जाने
3. श्री राधा कृष्ण भजन – राधे राधे जपो चले आयंगे बिहारी लिरिक्स
राधे राधे,
राधे राधे जपो चले आयंगे बिहारी,
आयेंगे बिहारी, चले आयेंगे बिहारी,
आयेंगे बिहारी, चले आयेंगे बिहारी,
राधे राधे,
राधे राधे जपो चले आयंगे बिहारी,
आयेंगे बिहारी, चले आयेंगे बिहारी,
पाछे पाछे डोले होके बाँवरो मुरारी,
पाछे पाछे डोले होके बाँवरो मुरारी,
राधे राधे,
राधे राधे जपो चले आयंगे बिहारी,
आयेंगे बिहारी, चले आयेंगे बिहारी,
राधा नाम जिव्हा पे मन में मुरारी ,
राधा नाम जिव्हा पे मन में मुरारी ,
राधे राधे,
राधे राधे जपो चले आयंगे बिहारी,
आयेंगे बिहारी, चले आयेंगे बिहारी,
राधा पे तन मन वारे गिरिधारी,
राधा पे तन मन वारे गिरिधारी,
राधे राधे,
राधे राधे जपो चले आयंगे बिहारी,
आयेंगे बिहारी, चले आयेंगे बिहारी,
राधा कारण मोर बन नाचतें मुरारी,
राधा कारण मोर बन नाचतें मुरारी,
राधे राधे,
राधे राधे जपो चले आयंगे बिहारी,
आयेंगे बिहारी, चले आयेंगे बिहारी,
चरण दबाए सेवा कुञ्ज में गोपाला,
चरण दबाए सेवा कुञ्ज में गोपाला,
राधे राधे,
राधे राधे जपो चले आयंगे बिहारी,
आयेंगे बिहारी, चले आयेंगे बिहारी,
पाछे पाछे डोले बरसाने में बिहारी,
पाछे पाछे डोले बरसाने में बिहारी,
राधे राधे,
राधे राधे जपो चले आयंगे बिहारी,
आयेंगे बिहारी, चले आयेंगे बिहारी,
एक बार राधा कहो ऋणी हो मुरारी,
एक बार राधा कहो ऋणी हो मुरारी,
राधे राधे,
राधे राधे जपो चले आयंगे बिहारी,
आयेंगे बिहारी, चले आयेंगे बिहारी,
राधा जी कहे भव तार दे बिहारी,
राधा जी कहे भव तार दे बिहारी,
राधे राधे,
राधे राधे जपो चले आयंगे बिहारी,
आयेंगे बिहारी, चले आयेंगे बिहारी,
राधा के इशारे नाचे रास बिहारी,
राधा के इशारे नाचे रास बिहारी,
राधे राधे,
राधे राधे जपो चले आयंगे बिहारी,
आयेंगे बिहारी, चले आयेंगे बिहारी
4. श्री राधा कृष्ण भजन – राधे अलबेली सरकार लिरिक्स
राधे अलबेली सरकार,
करदो करदो बेडा पार,
राधें अलबेली सरकार ।
राधें अलबेली सरकार,
राधे अलबेली सरकार ।।
बार बार श्री राधे हमको,
वृन्दावन में बुलाना,
आप भी दर्शन देना ।
बिहारी जी से भी मिलवाना,
यही है विनती बारम्बार,
राधे अलबेली सरकार ।।
तेरी कृपा से राधा रानी,
बनते हैं सब काम,
छोड़ के सारी दुनिया दारी,
आ गए तेरे धाम ।
सुन लो मेरी करुण पुकार,
राधे अलबेली सरकार ।।
तेरी कृपा बिना श्री राधे,
कोई ना ब्रज में आये,
तेरी कृपा जो हो जाए तो,
भवसागर तर जाए ।
तेरी महिमा अपरम्पार,
राधे अलबेली सरकार ।।
वृन्दावन की गली गली में,
धूम मची हैं भारी,
श्री राधे राधे बोल बोल के,
झूम रहे नर नारी ।
तेरी होवे जय जयकार,
राधे अलबेली सरकार ।।
राधे अलबेली सरकार,
करदो करदो बेडा पार,
राधें अलबेली सरकार ।
राधें अलबेली सरकार,
राधे अलबेली सरकार ।।
5. राधा कृष्ण भजन – सपने में रात में आया, मुरली वाला लिरिक्स
सपने में रात में आया, मुरली वाला री ।
मेरे दिल में बस गयो, श्याम जपू मैं माला री ।।
वो बोला सुन मेरी राधा, मैं तेरे बिना हूँ आधा ।
मेरी बंसी तुझे पुकारे, आ दौड़ी यमुना किनारे ।।
मुझे ग्वाल बाल में प्यारा, कृष्ण वो काला री ।
मेरे दिल में बस गयो, श्याम जपू मैं माला री ।।
वो झूले कदम की डारी, मैं संग में झूलन वारी ।
रंग रसिया श्याम मुरारी,
करे मीठी बतिया प्यारी ।।
जादू सा मो पे करता, वो नंद लाला री ।
मेरे दिल में बस गयो,
श्याम जपू मैं माला री ।।
मेरा हाथ पकड़ के डोले, नैनन की भाषा बोले ।
मैं हो गयी श्याम दीवानी,
मोहे दे गयो खास निशानी ।।
मेरा खो गयो खेलन में, कान का बाला री ।
मेरे दिल में बस गयो,
श्याम जपू मैं माला री ।।
वो नटखट नन्द किशोरा, छलिया गोकुल का छोरा ।
सपने में आन सतावे,
फिर चैन मुझे न आवे ।।
मेरे मन का कमल खिलावे, श्याम गोपाला री ।
मेरे दिल में बस गयो,
श्याम जपू मैं माला री ।।
सपने में रात में आया, मुरली वाला री ।
मेरे दिल में बस गयो, श्याम जपू मैं माला री ।।