Aisi Subah Na Aaye | ऐसी सुबह ना आए, आए ना ऐसी शाम लिरिक्स
ऐसी सुबह ना आए, आए ना ऐसी शाम यह श्री शिव जी का बहुत ही लोकप्रिय भजन हैं। इस भजन को सच्चे मन से सुनने से मन में श्री शिवजी के प्रति भक्ति जागृत होता है। आज के पोस्ट में हम इस सुंदर भजन का लिरिक्स व वीडियो का आनंद लेंगे।
1. श्री शिव भजन लिरिक्स – ऐसी सुबह ना आए, आए न ऐसी शाम
शिव है शक्ति, शिव है भक्ति,
शिव ही मुक्ति धाम ।
शिव है ब्रह्मा, शिव है विष्णु,
शिव ही है मेरे राम ।।
ऐसी सुबह ना आए, आए ना ऐसी शाम ।
ऐसी सुबह ना आए, आए ना ऐसी शाम ।।
जिस दिन, जुबाँ पे मेरी.. जिस दिन, जुबाँ पे मेरी, आए ना शिव का नाम
ऐसी सुबह ना आए, आए ना ऐसी शाम ।।
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय
( ऐसी सुबह ना आए, आए ना ऐसी शाम – वीडियो )
मन मंदिर में, वास है तेरा, तेरी छवि बसाई,
प्यासी आत्मा, बनके योगी, तेरी शरण में आया
तेरे ही, चरणों में पाया, मैंने यह विश्राम
ऐसी सुबह ना आए ….
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय ….
सर्व कला, संम्पन तुम्ही हो, हे मेरे परमेश्वर,
दर्शन देकर, धन्य करो अब, हे त्रिनेत्र महेश्वर
भव सागर से, तर जाऊँगा, लेकर तेरा नाम…
ऐसी सुबह ना आए ….
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय ..
तेरी खोज में, ना जाने, कितने युग मेरे बीते,
अंत में काम, क्रोध मद हारे, हे भोले तुम जीते
मुक्त किया, तूने प्रभु मुझको, शत शत है प्रणाम
ऐसी सुबह ना आए ….
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय ..