Mor Mukut Tere Hathon me Basuriya Lyrics मोर मुकुट तेरे हाथों पे

मोर मुकुट तेरे हाथों में बांसुरीया, श्री कृष्ण जी का बड़ी मनोहर भजन है। इस भजन को सुनने से तन मन प्रफुल्लित हो उठता है। आज के लेख में हम इस सुंदर मनोहर भजन का लिरिक्स व विडियो जानेंगे।

1. मोर मुकुट तेरे हाथों में बांसुरीया लिरिक्स हिंदी में

( मोर मुकुट तेरे हाथों में बांसुरीया – विडियो )

मोर मुकुट तेरे हाथों में बांसुरीया,

देवी देवता सब नर और नारी,

जाएं बलिहारी बलिहारी ।

सांवली सूरत तेरी तिरछी रे नजरिया,

मन में है बसी तेरी बांकी छवि,

मेरे गिरधारी गिरधारी ।

सांवली सूरत तेरी तिरछी रे नजरिया,

ऐसी अलबेली ऐसी प्यारी,

छवि अलबेली श्याम की,

श्याम के रंग में रंग दी है काया,

लगन लगी तेरे नाम की,

राह पकड़ ली हमने कन्हैया ,

अब तो तेरे धाम की,

अबे नहीं छूटे तेरे दर की डगरिया,

अबे नहीं छूटे तेरे दर की डगरिया,

मन में है बसी तेरी बांकी छवि,

मेरे गिरधारी गिरधारी ।

सांवली सूरत तेरी तिरछी रे नजरिया…..

सूरदास के छोटे ललना,

मीरा के भरतार हो,

राधा के हो प्रेमी प्रीतम,

संतो के तारणहार हो,

अर्जुन के तुम बने सारथी,

अर्जुन की तुम बने सारथी,

भक्तों के दातार हो,

जैसे भाव वैसे देखे रे सांवरिया,

देवी देवता सब नर और नारी,

जाएं बलिहारी बलिहारी,

सांवली सूरत तेरी तिरछी रे नजरिया…..

गोपी गवाल संग धेनु चरावे,

माखन चोर गोपाल रे,

कुंज गली में रास रचाये,

नटखट श्री नंदलाल रे,

चीर चुराये रे मटकी गिराये,

बैठे कदम की डाल रे,

लीला तेरी देख के,

मन रे बांवरिया ,

मन में है बसी तेरी बांकी छवि,

मेरे गिरधारी गिरधारी ।

सांवली सूरत तेरी तिरछी रे नजरिया….

नाता हमारा जन्मो पुराना,

तू रहना मेरे साथ मे,

चाहे दुनिया हाथ छोड़ दे,

तू न छोड़ना मेरा हाथ रे ,

पार भवर से नाव लगा दे,

जगदीश्वर भगवान रे,

चरणों मे तेरे मेरी,

बीती रे उमरिया,

देवी देवता सब नर और नारी,

जाएं बलिहारी बलिहारी,

सांवली सूरत तेरी तिरछी रे नजरिया….

यह भी पढ़ें 👉 श्री कृष्ण जी के 20 सबसे लोकप्रिय भजन

दोस्तों आज के लेख में हमने श्री कृष्ण जी का बड़े ही मनोरम भजन मोर मुकुट तेरे हाथों में बसुरिया इस भजन के लिरिक्स हिंदी में जाना और साथ में इस भजन का विडियो भी जाना। आज के लेख के संबंध में आप अपनी राय यह सुझाव हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *